Tuesday, 31 January 2017

बसंत पंचमी

बसंत पंचमी को सभी शुभ कार्यों के लिए बहुत हीशुभ मुहूर्त माना गया है।इस दिन सरस्वती व्रत का विधान हैं ।इस  दिन सरस्वती पूजन और व्रत करने से वाणी मधुर होती है औरस्मरण शक्ति बहुततीव्र होती है, प्राणियों को सौभाग्य प्राप्त होता है विद्या में कुशलता प्राप्त होती है।
पूजा मुहूर्त
सुबह- 07:09:40 से 12:34:55 तक, 5 घंटे 25 मिनट
   ॐ अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोअपी वा.  

य: स्मरेत पुण्डरीकाक्षं स बाहान्तर: शुचि:

No comments:

Post a Comment